होबार्ट, अमेरिका की दूसरी वरीयता प्राप्त एम्मा नवारो ने शनिवार को यहां संघर्षपूर्ण फाइनल में दो बार की चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त एलिस मर्टेंस को हराकर होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
पहली बार किसी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रही नवारो ने मर्टेंस को तीन सेट में 6-1, 4-6, 7-5 से हराकर जीत हासिल की। यह मैच दो घंटे 48 मिनट तक चला।
इस तरह से अमेरिका की किसी खिलाड़ी ने लगातार दूसरे साल इस प्रतियोगिता का खिताब जीता। पिछले साल अमेरिका की ही लॉरेन डेविस यहां चैंपियन बनी थी।
नवारो को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 27वीं वरीयता दी गई है और उनका पहला मुकाबला चीन की वांग ज़ियू से होगा। मर्टेंस को 25वीं वरीयता दी गई है और वह पहले दौर में मिस्र की मेयर शेरिफ से भिड़ेगी।