नयी दिल्ली, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। दो दिन में कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 93,121.64 करोड़ रुपये चढ़ गया है।
बाजार पूंजीकरण (एमकैप) के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.58 प्रतिशत चढ़कर 2,718.40 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 2.83 प्रतिशत उछलकर 2,724.95 रुपये के अपने 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
एनएसई पर यह 2.48 प्रतिशत चढ़कर 2,716 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।
शेयर में दो दिन में 5.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इससे कंपनी के बाजार मूल्यांकन में 93,121.64 करोड़ रुपये जुड़ गए और यह 18,39,183.64 करोड़ रुपये हो गया।