नयी दिल्ली, भारत-जापान कोष वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की इकाई महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लि. में 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि भारत-जापान कोष (आईएजेएफ) 6,600 करोड़ रुपये तक के मूल्यांकन पर 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसके परिणामस्वरूप आईजेएफ की हिस्सेदारी महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लि. (एमएलएमएमएस) में 6.06 प्रतिशत से 8.25 प्रतिशत के बीच होगी।
बयान के अनुसार, मुंबई स्थित वाहन विनिर्माता और राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष लि. (एनआईआईएफ) द्वारा प्रबंधित कोष आईजेएफ ने इस संबंध में एक पक्का समझौता किया है।
महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लि. अंतिम छोर तक सेवा देने वाले वाहनों का विनिर्माण करते हैं। इसमें तीन-पहिया (अल्फा, ट्रेओ, जोर) और चार-पहिया एससीवी (जीतो) ब्रांड शामिल हैं।