इंदौर (मध्यप्रदेश), 30 अक्टूबर (भाषा) देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर दिसंबर के दौरान राष्ट्रीय रैंकिंग पिकलबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जिसमें 10 लाख रुपये की इनामी राशि दांव पर होगी।
अखिल भारतीय पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष अरविंद रमेश प्रभु ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया,”इंदौर, राष्ट्रीय रैंकिंग पिकलबॉल प्रतियोगिता की पहली बार मेजबानी करेगा। संभावित कार्यक्रम के मुताबिक इसे 19 से 21 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।”
प्रभु ने कहा,“देश में पिकलबॉल अब केवल मनोरंजन का साधन नहीं रहा है। यह अब प्रतिस्पर्धात्मक खेल बन चुका है। हमारा उद्देश्य है कि आने वाले वर्षों में पिकलबॉल राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का हिस्सा बने और आगे चलकर इसे ओलंपिक खेलों में भी शामिल किया जाए।’’
उन्होंने बताया कि इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय रैंकिंग पिकलबॉल प्रतियोगिता पुरुष और महिला वर्गों में अलग-अलग आयु श्रेणियों में खेली जाएगी।
प्रभु ने बताया,‘‘इस स्पर्धा में देश भर के 400 से ज्यादा खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।’’
उन्होंने घोषणा की कि वह अपने पिता रमेश प्रभु के नाम पर स्पर्धा के विजेताओं को 10 लाख रुपये की इनामी राशि प्रदान करेंगे।
मध्यप्रदेश पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष स्वप्निल कोठारी ने कहा कि राज्य को पिकलबॉल के प्रमुख राष्ट्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल इंदौर, धार, रतलाम, खरगोन, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में पिकलबॉल के राज्यस्तरीय चयन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिनके माध्यम से राष्ट्रीय रैंकिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।