अमरावती, 30 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव के विजयानंद ने कहा है कि भीषण चक्रवाती तूफान मोंथा के दौरान बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने से रोकने और प्रभावित विद्युत अवसंरचना पर काम करने के लिए ऊर्जा विभाग के 11,000 से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि बृहस्पतिवार को 100 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
विजयानंद ने बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “बिजली आपूर्ति में बाधा को रोकने के लिए एक समन्वित योजना के तहत विभिन्न संवर्गों के 11,000 से अधिक कर्मचारियों को प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है।”
उन्होंने कहा कि बिजली बहाल करने में आने वाली बाधाओं के मामलों में जनता को निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
मुख्य सचिव के अनुसार, नौ 220 केवी सबस्टेशनों, चार 400 केवी सबस्टेशनों तथा ग्यारह 132 केवी सबस्टेशनों पर समस्याएं सामने आईं और उन सभी के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई की गई।
उन्होंने कहा कि चक्रवात के दौरान भारी बारिश जारी रहने के बावजूद कर्मचारियों ने तेजी से बिजली बहाली का काम किया, जिससे जनता को निर्बाध और आवश्यक बिजली सेवाएं सुनिश्चित हुईं।