नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) शेयर बाजार से जुड़े ऑनलाइन मंच ग्रो की मूल कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स ने अपने आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 95-100 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने 61,700 करोड़ रुपये (करीब सात अरब डॉलर) से अधिक के मूल्यांकन का लक्ष्य रखा है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उसका 6,632 करोड़ रुपये का आईपीओ सार्वजनिक अभिदान के लिए चार नवंबर को खुलेगा और सात नवंबर को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक तीन नवंबर को बोली लगा पाएंगे।
आईपीओ में 574,190,754 शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) घटक के साथ 1,060 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर का संयोजन है।
कंपनी का शेयर 12 नवंबर को बाजार में सूचीबद्ध हो सकता है।