24 मई 2000 को पैदा हुई श्वेता शारदा जानी मानी मॉडल और डांसर हैं. उन्होंने 18 नवंबर 2023 को जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना, सैन साल्वाडोर, अल साल्वाडोर में आयोजित 72वीं मिस यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और शीर्ष 20 में रहीं।
23 वर्षीय, श्वेता शारदा ने इसी साल ‘मिस दिवा’ का ताज अपने सिर सजाया है। वह मिस यूनिवर्स के लिए नेशनल कॉस्ट्यूम भी प्रेजेंट कर चुकी हैं। रैंप वॉक के लिए श्वेता ने जिस तरह से आधुनिक भारत, नए भारत और उसके लचीलेपन और शक्ति को दिखाने की कोशिश की, उसकी हर किसी ने प्रशंसा की।
श्वेता शारदा मूलत: पंजाब और हरियाणा की राजधानी कहे जाने वाले एक योजनाबद्ध तरीके से बसाये गये सबसे खूबसूरत शहर चंडीगढ से ताल्लुक रखती हैं। वहीं उनका जन्म हुआ लेकिन एक पेशेवर डांसर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए महज 16 साल की उम्र में वह मुंबई आ गईं ।
श्वेता ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। वह पेशे से एक मॉडल होने के साथ-साथ एक डांसर भी हैं। श्वेता शारदा कई रियलिटी शोज का हिस्सा रही हैं।
मुंबई आकर श्वेता शारदा ने ‘डांस इंडिया डांस सीजन 6’ (2017-18), ‘डांस दीवाने सीजन 1’ (2018) और ‘डांस प्लस सीजन 6’ (2021) सहित कई रियलिटी शो में बतौर प्रतियोगी हिस्सा लिया। ‘झलक दिखला जा 10’ (2023) के लिए श्वेता ने बतौर कोरियोग्राफर भी काम किया।
श्वेता शारदा की बहुमुखी प्रतिभा और तकनीकी कौशल से धीरे धीरे लोग परिचित होने लगे। ‘झलक दिखला जा 10’ बाद उन्होंने अनेक टेलीविजन शो और म्यूजिक वीडियो के लिए डांस कोरियोग्राफ किए ।