नयी दिल्ली, पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता आईनॉक्स विंड को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएलसी इंडिया से 50 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है।
आईनॉक्स विंड की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह परियोजना गुजरात के कच्छ जिले में मेगा दयापार साइट से जुड़ी है।
बयान में कहा गया, आईनॉक्स विंड लिमिटेड (आईडब्ल्यूएल) को एनएलसी इंडिया से 50-मेगावाट आईएसटीएस (अंतर-राज्य ट्रांसमिशन सिस्टम) से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजना को निष्पादित करने के लिए एक आशय पत्र (एलओआई) मिला है।
आईनॉक्स विंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैलाश ताराचंदानी ने बयान में कहा, ‘‘ एनएलसी इंडिया की यह परियोजना भारतीय बाजार में एक व्यापक पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता के रूप में आईनॉक्स विंड की साख को और मजबूत करती है।’’