सिएटल (अमेरिका) 28 अक्टूबर (एपी) ऑनलाइन खुदरा कंपनी अमेजन कृत्रिम मेधा (एआई) पर खर्च बढ़ाने के कारण करीब 14,000 कॉरपोरेट नौकरियों में कटौती करेगी।
अमेजन में ‘पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी’ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेथ गैलेटी ने मंगलवार को कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा, ‘‘ यह छंटनी नौकरशाही को कम करने एवं संसाधनों को स्थानांतरित करने के माध्यम से कामकाज को और भी मजबूत करने की दिशा में कदम है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम अपने सबसे बड़े दांव पर निवेश कर रहे हैं जो हमारे ग्राहकों की वर्तमान एवं भविष्य की जरूरतों के लिए सबसे अधिक मायने रखता है।’’
इस पत्र में पिछले साल मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एंडी जेसी द्वारा अमेजन कर्मचारियों को लिखा गया एक ज्ञापन भी शामिल था।