‘मिले जम हम तुम’ की गुंजन, सनाया ईरानी

pjimage-5

सनाया ईरानी, टीवी वर्ल्‍ड की उन अदाकाराओं में शुमार हैं जो अपनी खूबसूरती से लोगों को घायल करने में माहिर हैं। उनके हर कदम पर किस्मत ने उनका भरपूर साथ भी दिया।
यह उनकी किस्‍मत ही थी कि, ग्लैमर की इस दुनिया में आने के लिए न तो उन्हें घरवालों का विरोध मिला और न ही काम पाने के लिए स्‍ट्रगल करना पड़ा। 

 
17 सितंबर, 1983 को मुंबई के एक पारसी परिवार में पैदा हुई सनाया ईरानी ने सिडनैम कॉलेज से एमबीए किया है। जिस वक्‍त सनाया एमबीए कर रही थीं, उनकी मां ने उन्हें ग्‍लैमर वर्ल्‍ड में करियर बनाने की सलाह दी।  


सनाया को तो मानो मन की मुराद मिल गई। पढाई खत्‍म करने के बाद सनाया ने मॉडलिंग की तरफ कदम बढा दिए और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मॉडलिंग के लिए सनाया का पोर्टफोलियो जाने माने एक्‍टर, बोमन ईरानी ने तैयार किया था जो उस वक्‍त एक फैशन फोटोग्राफर हुआ करते थे।


कैरियर की शुरूआत में ही सनाया को शाहरूख और करीना के साथ कुछ एड मिल गए। जगजीत सिंह के म्‍यूजिक एलबम ‘तुमको देखा तो ये ख्‍याल आया’ से सनाया की खूबसूरती ने हर किसी के दिलो दिमाग पर गहरा असर किया। इस एलबम से उन्हें खूब ख्‍याति मिली।
यशराज फिल्‍म्‍स की ‘फना’ (2006) के साथ सनाया ने सिने जगत में एक्टिंग कैरियर की शुरूआत की। इस फिल्‍म में आमिर खान के अपोजिट उन्‍हैं एक छोटा किरदार निभाने का अवसर मिला।


जल्‍दी ही उन्होंने सीरियल ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट (2007) से टीवी की दुनिया की तरफ अपने कदम बढा दिए। इसके बाद उन्होंने ‘कसम से’ (2007), ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ (2008), ‘कहो न यार है’ (2008), ‘जरा नचके दिखा 2’ (2010), ‘मिले जब हम तुम’ (2008-2010), ‘नचले वे विद सरोज खान’ (2010), ‘मीठी छुरी नंबर 1’ (2010), ‘इस प्यार को क्या नाम दूं ?’ (2011–2012) जैसे न जाने कितने ही टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया।  


सनाया ने टीवी के साथ ही साथ बड़े पर्दे पर भी जमकर नाम कमाया।  ‘फना’ (2006) के लगभग एक दशक बाद वह सिने जगत में लौटीं और उन्‍होंने शोर्ट फिल्म ‘पीहू’ (2018), ‘डम डम डमरू'(2018), ‘घोस्ट’ (2019) और शोर्ट फिल्‍म ‘वेद एंड आर्या’ (2020) के जरिए धूम मचा दी।


सनाया ईरानी फिल्‍मों के अलावा अब तक 6 म्‍यूजिक वीडियो,  5 वेब सीरीज, 9 रियलिटी शोज और 18 टेलीविजन शोज कर चुकी हैं लेकिन लोग आज भी उन्हें ‘मिले जम हम तुम’ की गुंजन और ‘इस प्‍यार को क्‍या नाम दूं ?’ की खुशी ‘रंगासिया’ की पार्वती के किरदारों के लिए याद करते हैं।  


‘मिले जम हम तुम’ में जब सनाया गुंजन का किरदार निभा रही थीं, शूटिंग के दौरान उन्हें को-स्‍टार मोहित सहगल से प्‍यार हुआ और दोनों ने शो के आखिरी दिन 19 नवंबर 2010 को शादी कर ली।