नेटफ्लिक्स की वेब सरीज ‘द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ (2025) फेम एक्टर लक्ष्य लालवानी के पास इन दिनों काफी प्रोजेक्ट्स हैं जिनके जरिए वे धमाल मचाने वाले हैं।
लक्ष्य ने फिल्म ‘किल’ (2023) से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि उसके काफी पहले साल 2015 से वह छोटे पर्दे के लिए काम करते आ रहे हैं।
लेकिन आर्यन खान की बतौर डायरेक्टर डेव्यू वेब सीरीज ‘द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ (2025) में उभरते हुए कलाकार आसमान सिंह का किरदार निभाकर लक्ष्य हर तरफ छा गए हैं।
लक्ष्य के पास अब एक से बढ़कर एक कई प्रोजेक्ट्स हैं। वे करण जौहर की विवेक सोनी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ कर रहे हैं। फिल्म में लक्ष्य के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे लीड रोल निभा रही हैं। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आएगी।
खबरें आ रही हैं कि लक्ष्य साल 2008 में रिलीज करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना’ के सीक्वल ‘दोस्ताना 2’ में भी नजर आ सकते है। इसे अद्वैत चंदन डायरेक्ट करने वाले हैं।
फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में जाह्नवी कपूर को लीड एक्ट्रेस के तौर पर लिया जाना था। लेकिन उनके व्दारा यह प्रोजेक्ट ठुकराने के बाद खबरें आ रही हैं कि जाह्नवी की जगह प्रतिभा रांटा लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा सकती हैं। ‘दोस्ताना 2’ को अद्वैत चंदन डायरेक्ट करने वाले हैं।
इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले राज मेहता व्दारा डायरेक्ट की जा रही रोमांटिक फिल्म ‘लग जा गले’ में टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर के बाद अब लक्ष्य की भी एंट्री हो चुकी है। यह फिल्म भी अगले साल रिलीज होगी।