गोवा चुनाव के लिए विपक्षी एकता प्राथमिकता, लेकिन गठबंधन पर अंतिम निर्णय कांग्रेस आलाकमान लेगा: पाटकर

0
big-35865-amit-patkar_202206397185

पणजी, 27 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पाटकर ने सोमवार को कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए विपक्ष की एकता प्राथमिकता है, लेकिन गठबंधन के बारे में अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान करेगा।

गोवा में कांग्रेस नेताओं ने 2027 के राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अन्य विपक्षी दलों के साथ गठबंधन की इच्छा व्यक्त की है।

गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति (जीपीसीसी) के प्रमुख पाटकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की उपस्थिति सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में है।

उन्होंने कहा, “हम अपने दम पर सभी सीट पर चुनाव लड़ने में पूरी तरह सक्षम हैं। हालांकि, हमारी प्राथमिकता विपक्ष की एकता और गोवा की पहचान व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना है।”

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नेता यूरी अलेमाओ, कांग्रेस विधायक अल्टोन डी’कोस्टा, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के प्रमुख विजय सरदेसाई और रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी (आरजीपी) के अध्यक्ष मनोज परब दिवाली से संबंधित कार्यक्रम में साझा मंच पर आए थे और उन्होंने 2027 के चुनाव में भाजपा के खिलाफ एकजुट विपक्ष की आवश्यकता पर जोर दिया।

पाटकर ने कहा कि जहां तक विपक्षी दलों के किसी भी गठबंधन का सवाल है, ऐसे मामलों पर कांग्रेस आलाकमान सभी हितधारकों से विस्तृत चर्चा के बाद निर्णय लेता है।

उन्होंने कहा, “जीपीसीसी हमेशा गोवा में धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक ताकतों को मजबूत बनाने के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए आलाकमान के निर्णय का पालन करेगा।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि भाजपा की विभाजनकारी और भ्रष्ट राजनीति के खिलाफ खड़ी हर समान विचारधारा वाली ताकत को सिद्धांतों और नीतियों के साझा मंच पर एकजुट होना चाहिए।

पाटकर ने कहा, “ऐसे गठबंधनों की रूपरेखा, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) या अन्य दलों के साथ गठबंधन की संभावनाएं भी शामिल हैं, उचित स्तर पर हमारे केंद्रीय नेतृत्व द्वारा तय की जाएगी।”

कांग्रेस विधायक डी’कोस्टा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि स्थानीय नेता 2027 के चुनाव में विपक्षी दलों के साथ गठबंधन के लिए पार्टी आलाकमान को राजी करेंगे।

उन्होंने कहा कि ‘आप’ समेत सभी विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *