नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) हेलमेट विनिर्माता कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड ने अपने 455 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 557-585 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी बयान के अनुसार, आईपीओ 30 अक्टूबर को खुलेगा और तीन नवंबर को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 29 अक्टूबर को बोली लगा पाएंगे।
आईपीओ केवल बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा और इसमें काई नया निर्गम शामिल नहीं है। इसके तहत प्रवर्तक समूह और अन्य शेयरधारक 77.86 लाख शेयर बेचेंगे।
कंपनी की स्थापना 1975 में की गई। ‘स्टड्स’ और ‘एसएमके’ ब्रांड के तहत यह दोपहिया हेलमेट का निर्माण, विपणन और बिक्री करती है।