गोदरेज प्रॉपर्टीज को मुंबई में ‘गोदरेज ट्रिलॉजी’ परियोजना से 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व की उम्मीद

0
cdfredszs

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज को मुंबई के वर्ली में अपनी आगामी आवासीय परियोजना से 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की आय की उम्मीद है।

इस 2.63 एकड़ में फैली ‘गोदरेज ट्रिलॉजी’ परियोजना में तीन आवासीय टावर होंगे। पहले चरण में कंपनी इस तिमाही के दौरान दो टावर पेश करेगी।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे वर्ली स्थित अपनी ‘गोदरेज ट्रिलॉजी’ परियोजना के लिए महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (महारेरा) से परियोजना पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हो गया है।

यह एक प्रमुख भूमि भूखंड के पुनर्विकास के लिए एक संयुक्त विकास परियोजना का हिस्सा है।

कंपनी ने कहा, ‘‘ इस पूरी परियोजना की अनुमानित सकल राजस्व क्षमता 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है।’’

वर्तमान में प्रस्तावित तीन टावर में से दो के लिए रेरा की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। पहले चरण में करीब 11 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र शामिल है। अब अनुमोदन मिलने के बाद ‘सीटर्फ’ और ‘सीफ्रंट’ नामक दो टावर चालू तिमाही में पेश किए जाएंगे।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा कि यह परियोजना दक्षिण मुंबई में कंपनी की उपस्थिति को और मजबूत करती है। साथ ही उच्च क्षमता वाले शहरी भूखंडों के अधिग्रहण एवं विकास की रणनीति के अनुरूप है।

मुंबई स्थित गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *