बोइंग ने मैक्स विमानों के इंजन सुरक्षा संबंधी मानकों से ढील देने की मांग रखी

डलास (अमेरिका), अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग ने अपने 737 मैक्स शृंखला के नए मॉडल को इंजन से संबंधित कुछ सुरक्षा मानकों से ढील देने की विमानन नियामक से गुहार लगाई है।

संघीय अधिकारियों ने पिछले साल कहा था कि बोइंग अपने मौजूदा मैक्स विमानों की इंजन हाउजिंग को गर्म होने से रोकने की दिशा में काम कर रही है। लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हो पाया है।

दरअसल उड़ान के दौरान मैक्स शृंखला के कुछ विमानों के इंजन वाला हिस्सा काफी गर्म हो जा रहा था। इससे विमान पर नियंत्रण खो देने की आशंका को देखते हुए पायलटों से एंटी-आइसिंग प्रणाली के इस्तेमाल में खास सावधानी बरतने को कहा गया था।

बोइंग ने विमानन नियामक से इंजन हाउसिंग और एंटी-हाउसिंग प्रणाली से संबंधित सुरक्षा मानकों से मई, 2026 तक ढील देने की अपील की है। उसने कहा है कि नए एवं अपेक्षाकृत छोटे आकार के मैक्स-7 विमानों की आपूर्ति शुरू करने के पहले उसे इस मंजूरी की जरूरत होगी।

बोइंग ने शुक्रवार को कहा कि वह इस समस्या के दीर्घकालिक समाधान की दिशा में काम कर रही है लेकिन इसे भी संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) की समीक्षा से गुजरना होगा।

कंपनी की प्रवक्ता ने कहा, “इस समाधान को 737 मैक्स विमानों में लगाए जाने के पहले इसका व्यापक परीक्षण किया जाएगा और एफएए भी इसकी समीक्षा करेगा।”

हालांकि मंजूरी दिए जाने को लेकर आलोचकों ने नियामक को आगाह किया है। अमेरिकी एयरलाइंस पायलट संघ के प्रवक्ता डेनिस टेजर ने कहा, “हम इंसानी याद्दाश्त पर निर्भर करने वाली सलाह और रियायतों के पक्ष में नहीं हैं। इसके लिए कोई बेहतर तरीका खोजना होगा।”