भारत में अतिरिक्त वीडियो समीक्षा प्रणाली लागू करने पर विचार कर रहा है एआईएफएफ

65990c6ebb421

नयी दिल्ली,  अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने अतिरिक्त वीडियो समीक्षा प्रणाली (एवीआरएस) के ट्रायल में भारत को शामिल करने के लिए खेल के नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल एसोसिएशन बोर्ड को पत्र लिखा है।

वीडियो समीक्षा प्रणाली (वीएआर) को पहली बार 2016-17 में फीफा की प्रतियोगिताओं में उपयोग किया गया था। इससे रेफरी को सही फैसले करने में मदद मिली।

एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा,‘‘हमारा मुख्य उद्देश्य मैच अधिकारियों को तकनीक के जरिए सशक्त बनाकर गलतियों की संख्या को कम करना है। हम वीएआर को लागू करने के लिए कार्य जारी रखेंगे लेकिन मेरा मानना है कि एवीआरएस की शुरुआत के लिए भारत जैसा देश अच्छा विकल्प हो सकता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘एवीआरएस हमें तकनीक के प्रभाव का अध्ययन करने, हमारे मैच अधिकारियों को नई अवधारणा से प्रशिक्षित करने तथा खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और क्लबों को इसके अनुकूल ढलने में मदद करेगा।’’