नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) इंडिगो ने सोमवार को कहा कि उसने कोलकाता और गुआंगझू के बीच उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही भारत और चीन के बीच पांच साल से अधिक समय के बाद सीधी हवाई सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं।
एयरबस ए320 विमान से संचालित पहली उड़ान (भारतीय समयानुसार) रविवार रात लगभग 10 बजे कोलकाता से रवाना हुई और वापसी की उड़ान (भारतीय समयानुसार) सुबह लगभग 7:50 बजे उतरी।
दोनों शहरों के बीच रोजाना इस उड़ान का संचालन किया जाएगा।
इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि इंडिगो कोलकाता और एक प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र गुआंगझू के बीच दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ानें फिर से शुरू करने वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी है।
उन्होंने कहा, “… इससे चीनी यात्रियों और निवेशकों के लिए भारत की समृद्ध संस्कृति से रूबरू होने और प्रगतिशील बाजारों का इस्तेमाल करने का रास्ता खुल गया है।”
उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, “इस रणनीतिक कदम से द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे, एमएसएमई को समर्थन और दोनों देशों में पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा मिलेगा।”
इंडिगो 10 नवंबर से दिल्ली और ग्वांगझू के बीच भी उड़ानें संचालित करेगी। दोनों देशों के बीच 2020 की शुरुआत तक सीधी उड़ानें जारी थीं, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इन्हें निलंबित कर दिया गया।
पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के कारण ये सेवाएं निलंबित रहीं।
हाल ही में कूटनीतिक प्रयासों के बाद दोनों देशों की बीच उड़ान सेवाएं फिर से शुरू करने पर सहमति बनी थी।