पणजी, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी निजी दौरे पर गोवा पहुंची हैं। पार्टी के एक स्थानीय पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष शुक्रवार को तटीय राज्य पहुंचीं।
पुलिस उपाधीक्षक सलीम शेख ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सोनिया गांधी एक नियमित उड़ान से कल अपराह्न करीब दो बजकर 40 मिनट पर दाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचीं। इसके बाद वह दक्षिणी गोवा में एक रिजॉर्ट में गयीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका निजी दौरा है क्योंकि अभी तक किसी आधिकारिक कार्यक्रम की सूचना नहीं है।’’
कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी ने बताया कि गोवा के दौरे पर सोनिया गांधी का पार्टी की किसी भी बैठक या नेताओं से बातचीत का कोई कार्यक्रम नहीं है।
इस पर गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अमित पाटकर की टिप्पणी नहीं मिल पायी है।