मुख्यमंत्री स्टालिन पूर्णकालिक फिल्म समीक्षक बन गए हैं : पलानीस्वामी

0
cfewdsaxz

चेन्नई, 26 अक्टूबर (भाषा) अन्नाद्रमुक महासचिव और तमिलनाडु में विपक्ष के नेता ए के पलानीस्वामी ने रविवार को मानसून से संबंधित मुद्दों से निपटने के सरकार के तरीके को लेकर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री पर ‘‘पूर्णकालिक फिल्म समीक्षक’’ बनने का आरोप लगाया।

पलानीस्वामी भारी मानसूनी बारिश के कारण राज्य में फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाते रहे हैं।

उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हाल ही में जब उन्होंने धान की फसल अपने हाथों में ली, तो उन्हें किसानों का दर्द महसूस हुआ, जिसे बयां करना संभव नहीं है।

पलानीस्वामी ने स्टालिन के हाल ही में तमिल फिल्म ‘बाइसन’ देखने और इसके निर्देशक तथा टीम को बधाई देने का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘लेकिन जिन हाथों को इस धान को थामने की जरूरत है, वे फिल्मी कलाकारों का हाथ थम रहे हैं।’’

हालांकि, पलानीस्वामी ने कहा कि फिल्म देखने या प्रतिभाशाली फिल्म कलाकारों की प्रशंसा करने में कुछ भी गलत नहीं है, ‘‘लेकिन, यह भूलकर कि वह मुख्यमंत्री क्यों बने, ‘कठपुतली मुख्यमंत्री’ पूर्णकालिक फिल्म समीक्षक बन गए हैं और यह चिंता का विषय है।’’

उन्होंने कहा कि स्टालिन कुछ समय पहले सफाई कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘कुली’ देख रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *