नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 और टर्मिनल-3 के बीच बेहतर संपर्क के लिए एक नया मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
देश के सबसे व्यस्त दिल्ली हवाई अड्डे के तीन टर्मिनलों में से टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 एक-दूसरे के करीब हैं, जबकि टर्मिनल-1 कुछ किलोमीटर दूर है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदेह कुमार जयपुरियार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि एरोसिटी और टी-1 के बीच संपर्क प्रदान करने के लिए नया एकीकृत स्टेशन बनाने की योजना है।
उन्होंने बताया, ”पहले गोल्डन लाइन सिर्फ एरोसिटी तक ही आनी थी। हमने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को मना लिया है कि इसे टी-1 तक बढ़ाया जाए। इस तरह, यह मेट्रो लाइन टी-1 से एरोसिटी तक जाएगी, और एरोसिटी से पहले से मौजूद एयरपोर्ट लाइन हमें आगे ले जाएगी।”
जयपुरियार के अनुसार, एरोसिटी में एक एकीकृत स्टेशन बनाने के प्रयास जारी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पहले से ही एयरपोर्ट मेट्रो लाइन से संपर्क है, और अब गोल्डन लाइन पर नया मेट्रो स्टेशन भी बनेगा।