दिल्ली के अस्पतालों से एकत्र किए गए 43 नमूनों में से पांच को ‘एनएसक्यू’ घोषित किया गया: भारद्वाज

sdw3ewdscxe

नयी दिल्ली,  दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ‘घटिया’ गुणवत्ता वाली दवाओं की आपूर्ति की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के आदेश के बीच स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि तीन अस्पतालों से एकत्र किए गए दवाओं के ‘‘43 नमूनों’’ में से केवल पांच को ‘‘मानकों पर खरा नहीं पाये जाने’’ की घोषणा की गई।

भारद्वाज ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आधिकारिक रिपोर्ट में ‘‘एनएसक्यू’’ या ‘‘मानक गुणवत्ता की नहीं’’ जैसे शब्दों का कई बार इस्तेमाल किया गया है और इसमें ‘‘कहीं भी यह उल्लेख नहीं किया गया है कि दवाएं नकली हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप इसे आधिकारिक तौर पर इस तरह नहीं लिख सकते क्योंकि ऐसा नहीं था।’’

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ‘घटिया’ दवाओं की आपूर्ति के मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पिछले वर्ष दिसंबर में दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने गृह मंत्रालय से मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।