मुंबई, स्वीडिश कार निर्माता वोल्वो कार्स की कैलेंडर वर्ष 2023 में भारत में कुल बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 2,423 इकाई हो गई।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, वोल्वो कार इंडिया ने 2022 कैलेंडर वर्ष में घरेलू बाजार में 1,851 कार की बिक्री की थी।
बयान के अनुसार, ऑल-इलेक्ट्रिक एक्ससी40 रिचार्ज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। इस अवधि में इसकी 510 इकाइयां बेची गईं। वहीं एक्ससी60 की सबसे अधिक 921 इकाइयों की बिक्री हुई।
वॉल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, ‘‘ 2023 वृद्धि की दृष्टि से प्रभावशाली रहा। 2022 की तुलना में 31 प्रतिशत की वृद्धि उपभोक्ताओं के विश्वास को दर्शाती है।’’