अहिल्यानगर, 24 अक्टूबर (भाषा) वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि अहिल्यानगर जिले में मातंग समुदाय के एक युवक को बेहरमी से पीटा गया। उन्होंने इस हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कार्रवाई की मांग की है।
वीबीए प्रमुख के अनुसार, संजय वैरागर नामक व्यक्ति को कथित तौर पर सोनाई गांव से 15 से 20 लोगों के एक समूह ने अगवा कर लिया और उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गए, जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।
आंबेडकर ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में घटना को को ‘अत्यंत क्रूर’ बताया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हमलावरों ने पीड़ित के हाथ-पैरों पर मोटरसाइकिल चलाकर उन्हें तोड़ दिया, इतनी बेरहमी से मारा कि उसकी एक आंख में गंभीर चोट पहुंची और फिर उसे अज्ञात जगह पर छोड़ने से पहले उस पर पेशाब भी किया गया।’’
दलित नेता ने दावा किया कि हमलावर कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े हैं।
उन्होंने बताया कि वैरागर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आंबेडकर ने कहा कि उन्होंने पीड़ित के पिता से फोन पर बात की और परिवार को पूरी मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, “हमारी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की जाए। मैं जल्द ही पीड़ित के परिवार से मिलूंगा।’’