नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने 3,375 करोड़ रुपये की दो प्रमुख परियोजनाओं का अधिग्रहण किया है।
ये परियोजनाएं भारी लोड वाले पारेषण गलियारों पर भार कम करने, बिजली की विश्वसनीयता में सुधार लाने और विभिन्न क्षेत्रों में नवीकरणीय ऊर्जा के निर्बाध हस्तांतरण को सुगम बनाने में मदद करेंगी।
पावरग्रिड ने बयान में कहा कि इसके अतिरिक्त, वे आगामी पंप स्टोरेज परियोजनाओं से बिजली की निकासी में भी सहयोग करेंगे जिससे भारत के स्वच्छ ऊर्जा एवं ग्रिड स्थिरता लक्ष्यों में योगदान मिलेगा।
कंपनी ने कहा कि उसने शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से दो एसपीवी (विशेष इकाई) विंध्याचल वाराणसी ट्रांसमिशन लिमिटेड और एसआर डब्ल्यूआर पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड हासिल किए हैं।
इस वर्ष 30 सितंबर तक पावरग्रिड ने 286 सब-स्टेशन और 1,80,864 से अधिक सर्किट किलोमीटर पारेषण लाइन तथा 5,81,831 एमवीए परिवर्तन क्षमता को चालू कर दिया और उनका संचालन कर रहा है।
कंपनी ने कहा कि नवीनतम प्रौद्योगिकी उपकरणों और तकनीकों को अपनाने, स्वचालन एवं डिजिटल समाधानों के उन्नत उपयोग के साथ पावरग्रिड 99.80 प्रतिशत से अधिक की औसत पारेषण प्रणाली उपलब्धता बनाए रखने में सक्षम रहा है।