पणजी, 23 अक्टूबर (भाषा) गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने कहा कि सरकार राज्य में पर्यटकों को सबसे अच्छा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से तटीय क्षेत्रों में जल-क्रीड़ा गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने के लिए एक समान दरें, मानक ‘कियोस्क’ और सख्त कानून लागू करेगी।
बुधवार को पर्यटन उद्योग से संबंधित हितधारकों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने कहा कि जल-क्रीड़ा गतिविधियां गोवावासियों के लिए आजीविका का पारंपरिक स्रोत रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘समय के साथ हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पर्यटकों को सबसे अच्छा अनुभव प्रदान करने के लिए नियमन और पारदर्शिता बनाए रखी जाए।’’
मंत्री ने कहा कि राज्य ने जलक्रीड़ा संघों द्वारा प्रस्तावित दरों को आधिकारिक राजपत्र में अधिसूचित कर दिया है।
खाउंटे ने कहा कि सरकार अपंजीकृत ट्रैवल एजेंसियों द्वारा जल-क्रीड़ा पैकेज की अवैध बिक्री पर रोक लगाएगी।
उन्होंने कहा कि बैठक में सुचारू संचालन और बेहतर सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए विभागों और हितधारकों के बीच समन्वय पर भी चर्चा की गई।