राष्ट्रपति मुर्मू सबरीमला भगवान अयप्पा मंदिर में आज पूजा-अर्चना करेंगी

0
cdfr3ewdse

तिरुवनंतपुरम, 22 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी।

राष्ट्रपति मुर्मू केरल की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार शाम को तिरुवनंतपुरम पहुंचीं और आज सुबह पथनमथिट्टा जिले के लिए रवाना हुईं, जहां एक पहाड़ी पर यह मंदिर स्थित है।

राष्ट्रपति का काफिला सुबह 7.25 बजे राजभवन से हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। वहां से वह हेलीकॉप्टर से पथनमथिट्टा जिले के प्रमदम पहुंचेंगी और फिर सबरीमला की तलहटी में स्थित पम्बा जाएंगी।

त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू की सबरीमला यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

टीडीबी अधिकारियों ने बताया कि मुर्मू स्वामी अय्यप्पन रोड और पारंपरिक ट्रैकिंग पथ से होते हुए सन्निधानम पहुंचेंगी। इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मंदिर के दर्शन करने के बाद वह शाम को तिरुवनंतपुरम लौटेंगी।

वह बृहस्पतिवार को राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी।

बाद में वह वर्कला के शिवगिरि मठ में श्री नारायण गुरु के महासमाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी और कोट्टायम जिले के पाला में सेंट थॉमस कॉलेज के ‘प्लेटिनम जुबली’ समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगी।

राष्ट्रपति मुर्मू 24 अक्टूबर को एर्नाकुलम में सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में भाग लेकर अपने केरल दौरे का समापन करेंगी।

मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, अन्य जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *