सियोल, 22 अक्टूबर (एपी) उत्तर कोरिया ने बुधवार को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, जो पिछले पांच महीने में देश का पहला मिसाइल परीक्षण है।
यह परीक्षण ऐसे वक्त किया गया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य नेताओं की कुछ दिन में दक्षिण कोरिया में बैठक होनी है।
दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने बताया कि दक्षिण कोरिया की सेना को उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के दक्षिण से कम दूरी वाली संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइलों को प्रक्षेपित किए जाने का पता चला है। उन्होंने बताया कि प्रक्षेपास्त्र उत्तर-पूर्व दिशा में लगभग 350 किलोमीटर तक उड़े, लेकिन यह नहीं बताया गया कि वे कहां गिरे।
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि वह अपने सहयोगी देश अमेरिका के साथ उत्तर कोरिया की किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार है।
उत्तर कोरिया आमतौर पर कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच के जलक्षेत्र में मिसाइलों का परीक्षण करता है, जिससे पड़ोसी देशों को कोई नुकसान नहीं होता।
जापान की नयी प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने संवाददाताओं को बताया कि जापान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ निकट संपर्क बनाए हुए है, जिसमें वास्तविक समय पर मिसाइल चेतावनी डेटा साझा करना भी शामिल है। हालांकि कोई भी मिसाइल जापान के जलक्षेत्र या विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र तक नहीं पहुंची।
दक्षिण कोरिया अगले सप्ताह एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीएईसी) शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। शिखर सम्मेलन से पहले ट्रंप के चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग सहित कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के लिए ग्योंगजू आने का कार्यक्रम था। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने कहा है कि 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक होने वाले एपीईसी के मुख्य सम्मेलन में ट्रंप शायद शामिल नहीं होंगे।