स्टालिन ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों को 175 नियुक्ति आदेश जारी किए

0
cdwsxzxsw

चेन्नई, 21 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर 175 नियुक्ति आदेश मंगलवार को प्रदान किए और शोक संतप्त परिवारों को कुल 5.70 करोड़ रुपये के चेक सौंपे। सरकार ने यह जानकारी दी।

प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस 1959 में लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा अचानक किए गए हमले के दौरान जान गंवाने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवानों, तथा कर्तव्य निर्वहन के दौरान मारे गए अन्य पुलिस अधिकारियों की स्मृति में मनाया जाता है।

यहां पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए स्टालिन ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

बाद में, मुख्यमंत्री ने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर 175 नियुक्ति आदेश वितरित किए।

उन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए जान देने वाले छह पुलिस अधिकारियों के परिवारों को बीमा लाभ और 5.70 करोड़ रुपये अनुग्रह राशि भी प्रदान की।

स्टालिन ने दिवंगत विशेष उपनिरीक्षक एम शानमुगावेल और हेड कांस्टेबल एस जैस्मीन मिल्टन राज के परिजन को व्यक्तिगत रूप से एक-एक करोड़ रुपये के चेक सौंपे। दोनों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अवसर पर मुख्य सचिव एन. मुरुगनंधम, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरज कुमार, प्रभारी डीजीपी जी वेंकटरमण और ग्रेटर चेन्नई के पुलिस आयुक्त ए. अरुण भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *