बोलोग्ना (इटली), 21 अक्टूबर (एपी) दुनिया में दूसरे नंबर के खिलाड़ी यानिक सिनर अगले महीने होने वाले डेविस कप फ़ाइनल आठ में मेज़बान और पिछली दो बार के चैंपियन इटली की तरफ से नहीं खेल पाएंगे लेकिन विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज़ को सोमवार को स्पेन की टीम में शामिल कर लिया गया।
इसके अलावा 18 से 23 नवंबर तक बोलोग्ना में होने वाली प्रतियोगिता के लिए जर्मनी के विश्व में तीसरे नंबर के खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव और इटली के आठवें नंबर के लोरेंजो मुसेट्टी को अपनी अपनी टीमों में शामिल किया गया है।
इतालवी टेनिस महासंघ के अध्यक्ष एंजेलो बिनाघी ने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है लेकिन हम यानिक के फैसले का सम्मान करते हैं। उनका इस सत्र में कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा है। हमें यकीन है कि वह जल्द ही फिर से राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनेंगे।’’
सिनर ने इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन के रूप में दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीते लेकिन साथ ही उन पर तीन महीने का डोपिंग प्रतिबंध भी लगाया गया।