नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने नये साल के जश्न के मद्देनजर शहर में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिया है तथा वह अराजकता एवं यातायात उल्लंघनों से निपटने के लिए 10000 से अधिक कर्मियों को तैनात करेगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस दो अलग-अलग पालियों में काम करेगी। सभी थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सड़कों पर मौजूद रहने का आदेश दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय तिर्की ने कहा, ‘‘ हमने तैनाती के लिए दो भिन्न पालियां तैयार की हैं। पहली पाली शाम पांच बजे से रात 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक होगी।’’
पुलिस ने नये साल के मौके पर ‘स्टंग बाइकिंग’ और अराजकता रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम भी किया है।
तिर्की ने कहा , ‘‘मैं किसी भी कीमत पर, किसी भी मोटरसाइकिल सवार को स्टंट करने या मोटरसाइकिल पर तीन लोगों को सवार होने की अनुमति नहीं दूंगा। यदि कोई दोषी पाया जाता है तो हमारी टीम तत्काल मोटरसाइकिल जब्त कर लेगी और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।’’
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि यातायात पुलिस और पुलिस की अलग इकाई से 10000 से अधिक पुलिसकर्मी 31 दिसंबर को कड़ी निगरानी रखेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली यातायात पुलिस नये साल की पूर्व संध्या पर वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 2,500 पुलिसकर्मियों तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अंकुश लगाने के वास्ते 250 दलों को तैनात करेगी।
विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एस. एस. यादव ने कहा कि रविवार रात आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले यातायात का बेहतर प्रबंधन किया जायेगा।
पुलिस ने कहा कि जिन स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है वहां पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा तथा उस हिसाब से यातायात का प्रबंधन किया जायेगा।
यादव ने कहा, ‘‘ विभिन्न स्थानों पर (पुलिस की) लगभग 450 मोटरसाइकिल भी तैनात रहेंगी।’’
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अधिक संख्या में लोग पहुंचेंगे, वहां पहले से सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।
उन्होंने कहा, ‘‘ नये साल के मौके पर आम आदमी की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा अराजकता एवं यातायात उल्लंघन रोकने के लिए हमने पहले से ही 500 से अधिक समस्या संभावित क्षेत्रों की पहचान कर ली है। यातायात उल्लंघनों का पता लगाने तथा इस सिलसिले में कार्रवाई करने के लिए 287 बड़े चौराहों एवं शराब की दृष्टि से समस्या संभावित 233 स्थानों पर विशेष जांच दल तैनात किये जाएंगे।’’
पुलिस ने लोगों से नये साल पर शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने तथा निर्धारित गति सीमा में ही गाड़ियां चलाने की अपील की है।
दक्षिण दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ अन्य वाहनों के साथ किसी प्रतिस्पर्धा में न शामिल हों। खासकर दो पहिया वाहनों से सफर करने वाले लोग हेलमेट लगाएं, दोपहिया वाहनों पर तीन लोग न बैठें, लापरहवाही और खतरनाक ढंग से गाड़ी/मोटरसाइकिल न चलाएं।’’