शेयर बाजार में चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 411 अंक से ज्यादा चढ़ा

0
trump-tariffs

मुंबई, 20 अक्टूबर (भाषा) प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए और बाजार ने लगातार चौथे दिन अपनी बढ़त बनाए रखी। रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी और विदेशी कोषों की लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।

वैश्विक बाजारों में जोरदार तेजी ने भी बाजारों के उत्साह को बढ़ाया।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 411.18 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 84,363.37 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 704.37 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 84,656.56 पर पहुंच गया था।

दूसरी ओर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 133.30 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 25,843.15 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और भारती एयरटेल में उल्लेखनीय बढ़त हुई।

आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटरनल, अदाणी पोर्ट्स और पावर ग्रिड लाल निशान में बंद हुए।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हेंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 308.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत गिरकर 61.11 डॉलर प्रति बैरल पर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *