शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर 87.88 पर पहुंचा

0
dollar-rupee-1600

मुंबई, 20 अक्टूबर (भाषा) विदेशी निवेशकों की लिवाली और कच्चे तेल की कम कीमतों के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर एक महीने के उच्च स्तर 87.88 पर पहुंच गया।

घरेलू शेयर बाजार में तेज बढ़त ने भी रुपये की धारणा को मजबूत किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.94 पर मजबूत खुला और शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहा।

इस दौरान रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.95 के निचले स्तर और 87.88 के ऊपरी स्तर को छुआ। खबर लिखे जाने तक रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.88 पर था, जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे अधिक है।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.02 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 98.45 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.31 प्रतिशत गिरकर 61.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *