नीदरलैंड की पूर्व उप प्रधानमंत्री गाजा में मानवीय सहायता के लिए संरा समन्वयक नियुक्त

united-nation_large_0938_153

संयुक्त राष्ट्र,  नीदरलैंड की पूर्व उपप्रधानमंत्री सिग्रिड काग को युद्धग्रस्त गाजा में मानवीय सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र समन्वयक नियुक्त किया गया है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने मंगलवार को यह घोषणा की।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस की घोषणा सुरक्षा परिषद द्वारा शुक्रवार को एक प्रस्ताव को अपनाने के बाद की गई, जिसमें उनसे गाजा के लिए वरिष्ठ मानवीय और पुनर्निर्माण समन्वयक शीघ्र नियुक्त करने का अनुरोध किया गया था।

गाजा में 20 लाख से अधिक लोगों को भोजन, पानी और दवा की सख्त जरूरत है।

गुतारेस ने कहा कि काग को ‘‘राजनीति, मानवीय एवं विकास मामलों के साथ-साथ कूटनीति में भी काफी अनुभव है।’’