बेंगलुरु, 19 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आर. अशोक ने रविवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के नेतृत्व में राज्य में “जंगल राज” कायम हो गया है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अशोक ने शिवकुमार के शनिवार के बयान को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए यह बात कही।
शिवकुमार ने कहा था कि ठेकेदार सरकार को “धमकी” नहीं दे सकते। साथ ही, उन्होंने लंबित बकाया राशि के भुगतान को लेकर ठेकेदारों की चिंताओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात का आश्वासन दिया था।
उपमुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ (केएससीए) के प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर अगले दो महीने में 33,000 करोड़ रुपये के लंबित बिल का भुगतान नहीं किया गया, तो संघ हड़ताल करेगा।
केएससीए ने हाल में सिद्धरमैया को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के तहत कई विभागों में भुगतान निपटाने के लिए कमीशन पिछली भाजपा सरकार की तुलना में “दोगुना” हो गया है।
अशोक ने कहा, ‘‘कर्नाटक में जंगलराज! तो क्या अब कर्नाटक में अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन करना सरकार के लिए खतरा है? अपना वाजिब हक मांगना कब से सरकार को धमकाना हो गया?’’
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार में यह कहने का साहस है कि ठेकेदार सरकार को धमकी नहीं दे सकते – जबकि वे केवल 33,000 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान मांग रहे हैं। ठेकेदार सरकार से पूरे हो चुके कार्यों का भुगतान करने की गुहार लगा रहे हैं। यह न्याय की पुकार है।’’