कमिंस अगर फिट नहीं हुए तो एशेज में आस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे स्मिथ : बेली

0
xcdfrewsaxz

मेलबर्न, 18 अक्टूबर (भाषा) आस्ट्रेलिया की चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने पुष्टि की कि नियमित कप्तान पैट कमिंस अगर एशेज श्रृंखला से पहले कमर की चोट से उबर नहीं पाते हैं तो स्टीव स्मिथ कप्तान होंगे ।

कमिंस चोट के कारण भारत के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला से भी बाहर हैं ।

उनका 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट में खेलना भी तय नहीं है ।

बेली ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘ पैट नहीं खेल पाते हैं तो स्मिथ कप्तान होंगे । यह रणनीति हमारे लिये पहले भी कारगर रही है ।’’

स्मिथ इस सप्ताह न्यूयॉर्क से आस्ट्रेलिया लौट आये हैं और क्रिकेट न्यू साउथवेल्स के मुख्यालय पर अभ्यास शुरू कर दिया है । वह शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में ब्रिसबेन और सिडनी में अगले दो मैचों में न्यू साउथवेल्स के लिये खेलेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *