आत्मनिर्भर भारत अब केवल एक विचार नहीं, बल्कि साकार होती हकीकत है: योगी आदित्यनाथ

0
BrahMos

लखनऊ, 18 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि आत्मनिर्भर भारत अब केवल एक विचार नहीं, बल्कि साकार होती हकीकत है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस’ परिसर में ‘पीटीसी इंडस्ट्रीज’ के एक कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भारत अब रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ दुनिया के सामने खड़ा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने पिछले 11 वर्षों में हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में अद्भुत प्रगति की है। आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर वैश्विक मंच पर ध्यान आकर्षित कर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में जो सपना प्रधानमंत्री ने 11 वर्ष पहले देखा था, वह आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में साकार होता दिख रहा है।

योगी ने कहा, ‘‘कभी अपनी रक्षा जरूरतों के लिए अन्य देशों पर निर्भर रहने वाला भारत अब न केवल अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहा है, बल्कि मित्र देशों की रक्षा आपूर्ति में भी सहयोगी बन चुका है। यह आत्मनिर्भरता का प्रतीक ही नहीं, बल्कि रोजगार सृजन का भी एक बड़ा माध्यम है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पीटीसी इंडस्ट्रीज ने जिस समर्पण और तकनीकी कौशल के साथ लखनऊ नोड पर ‘स्ट्रैटेजिक मैटेरियल टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स’ की स्थापना की है, वह इस बात का प्रमाण है कि भारत अब रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में निजी क्षेत्र के सहयोग से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। यहां रणनीतिक सामग्री के उत्पादन से लेकर उपयोग के लिए तैयार महत्वपूर्ण उपकरण तक की संपूर्ण आपूर्ति शृंखला की क्षमता विकसित की जा चुकी है।’’

मुख्यमंत्री ने बताया कि लखनऊ में ‘ब्रह्मोस’ के साथ-साथ पीटीसी इंडस्ट्रीज ने 50 एकड़ भूमि में 1000 करोड़ रुपये का निवेश कर अपने संकल्प को धरातल पर उतारा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीटीसी इंडस्ट्रीज जैसी इकाइयां न केवल रक्षा आत्मनिर्भरता की मिसाल हैं, बल्कि युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार भी खोल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे हर प्रयास के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “जब भारत का युवा अपनी मातृभूमि की रक्षा के उपकरण स्वयं तैयार करेगा, तभी ‘मेक इन इंडिया’ का वास्तविक अर्थ साकार होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *