मुंबई, 18 अक्टूबर (भाषा) एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 19,610.67 करोड़ रुपये हो गया।
चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 10.82 प्रतिशत बढ़कर 18,641.28 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक की कुल आय बढ़कर 91,040 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 85,499 करोड़ रुपये थी।
सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात सितंबर तक सुधरकर 1.24 प्रतिशत हो गया, जो तीन महीने पहले 1.40 प्रतिशत तथा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.36 प्रतिशत था।