लंदन, 17 अक्टूबर (एपी) राजकुमार एंड्रयू ने शुक्रवार को कहा कि यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के साथ उनकी दोस्ती फिर से सुर्खियों में आने के बाद वह ‘ड्यूक ऑफ यॉर्क’ की अपनी शाही उपाधि त्याग रहे हैं।
राजकुमार एंड्रयू ने बकिंघम पैलेस द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘‘महाराजा चार्ल्स तृतीय के छोटे भाई ने कहा कि उन्होंने और शाही परिवार ने निर्णय लिया है कि ‘मुझ पर लगातार लगाए जा रहे आरोप’ महामहिम और शाही परिवार के काम को बाधित करेंगे।’’