नयी दिल्ली,(भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एनएचपीसी ने शुक्रवार को कहा कि महेश कुमार शर्मा ने तत्काल प्रभाव से कंपनी में निदेशक (वित्त) का पदभार संभाल लिया है।
एनएचपीसी लिमिटेड का निदेशक (वित्त) बनने से पहले शर्मा कंपनी के वाणिज्यिक प्रभाग के वित्त प्रमुख और पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी एनएचपीसी रिन्युअल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल) के मुख्य वित्तीय अधिकारी रह चुके हैं।
मौजूदा समय में वह एनआरईएल के निदेशक मंडल में नामित निदेशक हैं।
शर्मा ने जुलाई, 2000 में एनएचपीसी में एक लेखा अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। अपने लंबे पेशेवर करियर में उन्होंने वित्त, कॉरपोरेट खातों, ट्रेजरी, वाणिज्यिक और अनुबंधों के मुख्य क्षेत्रों में व्यापक विशेषज्ञता हासिल की है।