गुवाहाटी, चिराग सेन ने राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में रविवार को यहां पुरुष एकल जबकि अनमोल खरब ने महिला एकल का खिताब जीता।
सेमी फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त किरण जॉर्ज को हराने वाले 25 वर्षीय चिराग को फाइनल में थारुन एम की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन आखिर में वह इस मुकाबले को 21-14, 13-21, 21-9 से जीतने में सफल रहे।
महिला एकल के फाइनल में अनमोल का सामना तन्वी शर्मा से था। तन्वी ने पहला गेम अपने नाम किया लेकिन अनमोल ने दूसरा गेम जीतकर मैच को बराबरी पर ला दिया। तन्वी ने तीसरे गेम के बीच में चोट के कारण हट गई। उस समय अनमोल 15-21 21-17 16-8 से आगे चल रही थी।
महिला युगल में प्रिया देवी कोन्जेंगबाम और श्रुति मिश्रा की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त रितिका ठाकर और सिमरन सिंघी को 11-21, 21-14, 21-18 से हराकर खिताब जीता।
मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो की उभरती जोड़ी ने नितिन कुमार और नवधा मंगलम की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-13, 21-8 से हराकर खिताब जीता।
पुरुष युगल का खिताब छठी वरीयता प्राप्त के पृथ्वी रॉय और सूरज गोला ने जीता। उन्होंने फाइनल में कृष्णा प्रसाद जी और विष्णुवर्धन गौड़ पी की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 20-20 24-22 21-14 से हराया।