एक्मे सोलर, टाटा पावर ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के जिए बिजली खरीद समझौता किया

0
s0_13107

नयी दिल्ली,  एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के साथ 50 मेगावाट एफडीआरई नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए बिजली खरीद समझौता किया है।

यह एफडीआरई (भरोसेमंद और आपूर्ति योग्य नवीकरणीय ऊर्जा) परियोजना है जो अत्याधुनिक सौर, पवन एवं बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणालियों (बीईएसएस) को एकीकृत करती है ताकि अधिकतम मांग के दौरान भरोसेमंद बिजली आपूर्ति संभव हो सके।

एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसकी ‘‘विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) ने 16 अक्टूबर 2025 को 50 मेगावाट एफडीआरई परियोजना के लिए टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (टाटा पावर-डी) के साथ 25 साल के बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

परियोजना का ठेका सितंबर 2025 में दिया गया है। पीपीए पर 4.43 रुपये प्रति यूनिट की दर पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत न्यूनतम वार्षिक क्षमता उपयोग (सीयूएफ) 40 प्रतिशत और अधिकतम मांग के समय चार घंटे की आपूर्ति के साथ मासिक आधार पर 90 प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *