एमईआईएल को कुवैत ऑयल कंपनी से मिली 22.5 करोड़ डॉलर की परियोजना

0
Oil-Gas-2

हैदराबाद,  मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) ने कुवैत ऑयल कंपनी (केओसी) से 22.55 करोड़ अमेरिकी डॉलर की परियोजना हासिल की है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इसमें पश्चिमी कुवैत के तेल क्षेत्रों में एक नई ‘गैस स्वीटनिंग’ एवं ‘सल्फर रिकवरी’ सुविधा (एनजीएसएफ) के ‘डिजाइन’, निर्माण, संचालन और रखरखाव का काम शामिल है।

एमईआईएल के निदेशक पी. दोराया ने कहा कि यह परियोजना कार्यान्वयन चरण और संचालन एवं रखरखाव (ओएंडएम) चरण में पूरी की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ पश्चिम कुवैत में इस रणनीतिक गैस ‘स्वीटनिंग’ सुविधा के लिए कुवैत ऑयल कंपनी के साथ साझेदारी करके हमें गर्व महसूस हो रहा है। यह परियोजना पर्यावरण सुरक्षा एवं परिचालन दक्षता को बढ़ाने वाली विश्वस्तरीय ऊर्जा अवसंरचना प्रदान करने की एमआईएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *