बिहार चुनाव : निर्वाचन आयोग ने प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों की बैठक बुलायी

0
Untitled-1

नयी दिल्ली,  निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन से बचाने की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा बलों के प्रमुखों की समिति की बैठक बुलाई है।

बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।

आगामी बिहार चुनावों के दौरान प्रत्येक कानून प्रवर्तन एजेंसी द्वारा सक्रिय और निवारक कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह समिति उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा गुप्त व्यय को रोकने की रणनीति पर चर्चा करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि इससे प्रभावी कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच आर्थिक अपराधों की खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान और सहयोग को भी बेहतर बनाया जा सकेगा।

अंतरराज्यीय सीमाओं और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के जरिए तस्करी के सामान, मादक पदार्थ, शराब और नकली मुद्रा सहित नकदी की आवाजाही को रोकने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

बिहार की अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल से लगती है।

बिहार में दो चरणों में छह और 11 नवंबर को चुनाव होंगे तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *