मुंबई, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शनिवार को यहां कप्तान हरमनप्रीत कौर की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘जादुई गेंदबाज’ करार दिया।
हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन अंतिम सत्र में दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को वापसी दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन अधिकतर समय दबदबा बना कर रखा था लेकिन दिन का खेल समाप्त होने तक इसका स्कोर 5 विकेट पर 233 रन था और उसने 46 रन की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहली पारी में 406 रन बनाकर 187 रन की बढ़त ली थी।
दीप्ति ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘हैरी दी (हरमनप्रीत) के हाथों में जादू है। वह जब भी गेंदबाजी करने के लिए आती है तब विकेट जरूर हासिल करती है।’’
उन्होंने कहा,‘‘वह हमेशा गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहती है। हर कोई गेंदबाजी कर रहा था लेकिन हमें एक जादुई गेंदबाज की जरूरत थी जो विकेट ले सके क्योंकि उनकी साझेदारी लंबी खिंच गई थी। इससे हम लय हासिल करने में भी सफल रहे।’’
हरमनप्रीत ने ताहलिया मैकग्रा (177 गेंदों में 73 रन, 10 चौके) को बोल्ड किया और फिर खतरनाक दिख रही एलिसा हिली (32) को पगबाधा आउट किया।
भारत की पहली पारी में सर्वाधिक 78 रन बनाने वाली दीप्ति ने कहा कि मैच के अंतिम दिन शुरू में ही विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण होगा।
उन्होंने कहा,‘‘हमारा लक्ष्य उनके बाकी बचे 5 विकेट जल्द से जल्द हासिल करना होगा। हमारे सामने जितना छोटा लक्ष्य होगा उतना बेहतर होगा। पहले दिन की तुलना में तीसरे दिन गेंद नीचे रह रही थी। अंतिम दिन गेंदबाजों को विकेट से मदद मिलनी चाहिए।’’
इस बीच ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य अपनी बढ़त को 200 रन तक पहुंचाना होगा।
पेरी से पूछा गया कि अंतिम दिन उनकी टीम का लक्ष्य क्या होगा, उन्होंने कहा, ‘‘यह इस पर निर्भर करता है कि मैच में कितना समय बचा है और हमने कितने रन बनाए हैं। लेकिन यह काफी मायने रखता है कि हमें गेंदबाजी करने के लिए कितना समय मिला है।
उन्होंने कहा,‘‘ अगर हम 200 रन के करीब बढ़त हासिल कर लेंगे तो इससे हम मैच में बने रहेंगे।’’