वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पुष्टि की कि उन्होंने अमेरिकी खुफिया संस्था सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) को वेनेजुएला में गुप्त अभियान चलाने के लिए अधिकृत किया है और कहा कि वह देश में जमीनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं।
अमेरिकी जासूसी एजेंसी द्वारा वेनेजुएला में गुप्त कार्रवाई की पुष्टि ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी सेना ने हाल के हफ्तों में कैरिबियाई देश में कथित मादक पदार्थ तस्करी करने वाली नौकाओं पर कई घातक हमले किए हैं।
अमेरिकी सेना ने सितंबर की शुरुआत से अब तक ऐसी कम से कम पांच नौकाओं को नष्ट कर दिया है। इनमें से चार नौकाएं वेनेजुएला से आई थीं। इस कार्रवाई में 27 लोग मारे गए हैं।
बुधवार को ‘ओवल ऑफिस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास ‘व्हाइट हाउस’ में उनका कार्यालय) में एक कार्यक्रम के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि उन्होंने वेनेजुएला में कार्रवाई के लिए सीआईए को अधिकृत क्यों किया, तो ट्रंप ने पुष्टि की कि उन्होंने यह कदम उठाया है।
ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने वास्तव में दो कारणों से अधिकृत किया है। पहला तो उन्होंने अपनी जेलों के कैदियों को अमेरिका भेज दिया है। दूसरी बात, हमारे पास वेनेजुएला से बहुत सारे मादक पदार्थ आ रहे हैं और वेनेजुएला के बहुत सारे मादक पदार्थ समुद्र के रास्ते आते हैं।’’
ट्रंप ने कहा कि प्रशासन ‘‘कार्रवाई पर विचार कर रहा है’’ और वह क्षेत्र में और हमले करने पर विचार कर रहा है।
उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या सीआईए को वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है।
मानवाधिकार समूहों ने चिंता जताते हुए कहा है कि ये हमले अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हैं तथा ये न्यायेतर हत्याएं हैं।