पटना, 16 अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनावों के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगा।
कई भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे साय ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने उल्लेखनीय विकास किया है।
उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। विधानसभा चुनावों के परिणाम आने पर राजग एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा।”
साय ने बताया, “मैं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राज्य मंत्री नितिन नवीन के नामांकन दाखिल करने में हिस्सा लेने आया हूं।”
भाजपा के नितिन नवीन पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से दोबारा चुनाव मैदान में हैं, जबकि सम्राट चौधरी को पार्टी ने तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया है।
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।