मुंबई, 16 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने बृहस्पतिवार को कहा कि पवार परिवार ने इस साल दिवाली नहीं मनाने का फैसला किया है।
लोकसभा सदस्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारी चाची भारती प्रतापराव पवार का हाल में निधन हो गया। वह हम सभी के लिए मां के समान थीं। इसलिए हम सभी यानी पवार परिवार ने सामूहिक रूप से इस वर्ष दिवाली नहीं मनाने का निर्णय लिया है।’’
राकांपा (शप) प्रमुख शरद पवार की पुत्री सुले ने कहा कि पुणे के बारामती क्षेत्र के गोविंदबाग में दिवाली पड़वा के अवसर पर होने वाला वार्षिक दिवाली समारोह और रिश्तेदारों से मिलने का कार्यक्रम भी इस वर्ष नहीं होगा।
शरद पवार के छोटे भाई प्रतापराव पवार की पत्नी भारती पवार (77) का इस वर्ष मार्च में निधन हो गया था।