ठाणे, 16 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि उनका लक्ष्य अगले दो वर्ष के भीतर घाटे में चल रहे महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) को पटरी पर लाना और इसे एक लाभदायक इकाई में तब्दील करना है।
निगम के जून के अंत में जारी ‘श्वेत पत्र’ के अनुसार, एमएसआरटीसी का संचित घाटा वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 10,324 करोड़ रुपये हो गया जो 2018-19 में 4,603 करोड़ रुपये था। राज्य के स्वामित्व वाली इस संस्था ने पिछले 45 वर्ष में केवल आठ वित्त वर्ष में लाभ कमाया है।
सरनाईक ने बुधवार देर रात यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘ अगले दो वर्ष के भीतर, मैं निश्चित रूप से एमएसआरटीसी का कायाकल्प कर दूंगा और इसे लाभ में लाऊंगा।’’
मंत्री ने जोर देकर कहा कि एमएसआरटीसी और राज्य परिवहन विभाग की पहले उपेक्षा की गई थी।
सरनाईक ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद से उन्होंने उनके कामकाज में ‘‘आमूल-चूल सकारात्मक बदलाव’’ सुनिश्चित किया है।