नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) भारत पहली बार राष्ट्रीय राजधानी में 28-31 अक्टूबर तक एशिया प्रशांत क्षेत्र के विमान दुर्घटना जांचकर्ताओं की बैठक की मेजबानी करेगा।
नागर विमानन मंत्रालय की ओर से विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) चार दिवसीय एशिया प्रशांत दुर्घटना जांच समूह (एपीएसी-एआईजी) बैठक की मेजबानी करेगा।
एएआईबी के महानिदेशक जी. वी. जी. युगंधर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ यह पहली बार होगा कि भारत एपीएसी-एआईजी बैठक की मेजबानी करेगा। इसमें एशिया प्रशांत देशों के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के साथ-साथ आईसीएओ के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।’’
इस 28 से 31 अक्टूबर तक होने वाली बैठक में एशिया प्रशांत क्षेत्र के विभिन्न देशों के 60 प्रतिनिधियों सहित लगभग 90 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बैठक का उद्घाटन 28 अक्टूबर को नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू करेंगे।