नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक ने देश के एक लाख करोड़ रुपये के बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली बाजार में प्रवेश करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
कंपनी ने अपना पहला आवासीय बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) समाधान ओला शक्ति पेश किया है।
देश के बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली बाजार के 2030 तक बढ़कर तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाने का अनुमान है।
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘ भारत को ऊर्जा की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है; बल्कि वह ऊर्जा भंडारण के अवसर को देख रहे हैं। ओला शक्ति के साथ हम उस अवसर को ऊर्जा स्वतंत्रता में बदल रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक परिवहन के लिए विश्व स्तरीय बैटरी एवं सेल प्रौद्योगिकी का निर्माण किया है। ओला शक्ति इस नवाचार को घरों तक पहुंचाती है, जिससे उन्हें स्वच्छ ऊर्जा को समझदारी से संग्रहीत और उपयोग करने में मदद मिलती है।
अग्रवाल ने कहा कि ओला शक्ति भारत में पहला आवासीय बीईएसएस है। इसे उन्नत 4680 भारत सेल का उपयोग करके पूरी तरह से स्वदेशी रूप से तैयार किया गया है। इसमें अत्यधिक टिकाऊ एवं कुशल ‘ऑटोमोटिव बैटरी पैक’ का इस्तेमाल किया गया है।